डी फार्मा के बाद होने वाली एक्जिट परीक्षा 2024 की जानकारी - Diploma in Pharmacy Exit Exam in Hindi

डी फार्मा के बाद होने वाली एक्जिट परीक्षा 2024 की जानकारी - Diploma in Pharmacy Exit Exam in Hindi, इसमें DPEE परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

Diploma in Pharmacy Exit Exam in Hindi

2022 के बैच से फार्मेसी स्ट्रीम के डिप्लोमा कोर्स के लिए एक्जिट परीक्षा लागू हो चुकी है। इस एक्जिट परीक्षा के लिए भारत सरकार की तरफ से फरवरी 2022 में गजट नोटिफिकेशन भी आ चुका है।


इस नोटिफिकेशन में इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में बताया गया है जिसमें परीक्षा के मीडियम, समय सीमा, सिलेबस, पासिंग मार्क्स आदि के बारे में बताया गया है।

आज हम इस एग्जाम से सम्बंधित सभी पहलुओं के बारे में प्रश्न उत्तर के फॉर्मेट में विस्तार से समझते हैं। आइये शुरू करते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 में कब होगी?, When will the Diploma in Pharmacy exit exam be held in 2024?


अगर हम एग्जिट एग्जाम के बारे में बात करें तो यह एग्जाम वर्ष 2024 में पहली बार आयोजित की जाएगी। डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 को आयोजित करने का संभावित समय जुलाई से सितम्बर है।


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 कौन आयोजित करवाएगा?, Who will conduct the Diploma in Pharmacy Exit Exam 2024?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 को NBEMS यानी National Board of Examinations in Medical Sciences आयोजित करवाएगा।


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 किन स्टूडेंट्स पर लागू होगा?, To which students will Diploma in Pharmacy Exit Exam 2024 be applicable?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 उन स्टूडेंट्स पर लागू होगा जिन्होंने 2022 के सेशन में एडमिशन लिया है। इस तरह हम कह सकते हैं कि 2022 और उसके बाद के सेशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनने के लिए एग्जिट एग्जाम देना पड़ेगा।


जिन कैंडिडेट्स ने 2022 के सेशन से पहले एडमिशन लिया है, क्या उन्हें भी डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 देना पड़ेगा?, Candidates who have taken admission before the 2022 session, will they also have to appear for the Diploma in Pharmacy Exit Exam 2024?


हमारे हिसाब से तो जिन कैंडिडेट्स ने 2022 के सेशन से पहले एडमिशन लिया है या जिनका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है, उन्हें एग्जिट एग्जाम देने की कोई जरूरत नहीं है।

ज्यादा जानकारी के लिए Pharmacy Council of India का नीचे दिया गया सर्कुलर देखें।


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम वर्ष में कितनी बार होगा?, How many times in a year will the Diploma in Pharmacy exit exam be held?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम वर्ष में कुल दो बार आयोजित किया जायेगा। इसकी विस्तार से जानकारी कुछ समय में आ जाएगी।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के लिए मैक्सिमम कितने एटेम्पट मिलेंगे?, What is the maximum number of attempts to pass the Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के लिए मैक्सिमम एटेम्पट की कोई सीमा नहीं है। आप इस परीक्षा को पास करने के लिए कितने भी एटेम्पट ले सकते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम के लिए क्या एलिजिबिलिटी है?, What is the eligibility for Diploma in Pharmacy exit exam?


कोई भी कैंडिडेट जिसने डी फार्म सेकंड ईयर की परीक्षा पास कर ली है, वह डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देने के लिए एलिजिबल है।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम किस भाषा में आयोजित की जाएगी?, In which language will the Diploma in Pharmacy exit exam be conducted?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम सिर्फ अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी यानी परीक्षा का माध्यम केवल इंग्लिश ही होगा।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम का सिलेबस क्या है?, What is the syllabus of Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम  सिलेबस अभी तय नहीं हुआ है लेकिन परीक्षा के पेपर्स नीचे दिए गए सब्जेक्ट्स में से ही बनाये जायेंगे।

इन सब्जेक्ट्स में Pharmaceutics, Pharmacology, Pharmacognosy, Pharmaceutical Chemistry, Biochemistry, Hospital and Clinical Pharmacy, Pharmaceutical Jurisprudence and Drug Store Management शामिल हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम में कुल कितने पेपर होंगे?, How many papers will be held in Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम में कुल तीन पेपर होंगे जिनमें केवल ऑब्जेक्टिव टाइप (multiple-choice questions) के प्रश्न ही पूँछे जायेंगे।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम के हर पेपर की समय अवधि क्या होगी?, What will be the time duration of each paper of Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम के हर पेपर की समय अवधि 3 घंटे की होगी।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के लिए कितने मार्क्स लाना जरूरी है?, How many marks are required to pass the Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के लिए हर पेपर में मिनिमम 50% मार्क्स लाना जरूरी है, साथ ही तीनों पेपरों को एक ही अटेम्प्ट में पास करना जरूरी है।


अगर आप एक एटेम्पट में तीनों पेपर पास नहीं कर पाए तो आपको अगले एटेम्पट में वापस तीनों पेपर की परीक्षा देनी होगी।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के बाद क्या कोई सर्टिफिकेट मिलेगा?, Will I get any certificate after passing the Diploma in Pharmacy exit exam?


डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को पास करने के बाद पास हुए कैंडिडेट्स को एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिसके बेसिस पर वह अपने स्टेट की फार्मेसी कौंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

लेखक, Writer

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर,  Disclaimer

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Comments