Posts

Showing posts from December, 2023

डी फार्मा के बाद होने वाली एक्जिट परीक्षा 2024 की जानकारी - Diploma in Pharmacy Exit Exam in Hindi

Image
डी फार्मा के बाद होने वाली एक्जिट परीक्षा 2024 की जानकारी - Diploma in Pharmacy Exit Exam in Hindi, इसमें DPEE परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। 2022 के बैच से फार्मेसी स्ट्रीम के डिप्लोमा कोर्स के लिए एक्जिट परीक्षा लागू हो चुकी है। इस एक्जिट परीक्षा के लिए भारत सरकार की तरफ से फरवरी 2022 में गजट नोटिफिकेशन भी आ चुका है। Also Read Diploma in Pharmacy Exit Examination Regulations, 2022 इस नोटिफिकेशन में इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में बताया गया है जिसमें परीक्षा के मीडियम, समय सीमा, सिलेबस, पासिंग मार्क्स आदि के बारे में बताया गया है। आज हम इस एग्जाम से सम्बंधित सभी पहलुओं के बारे में प्रश्न उत्तर के फॉर्मेट में विस्तार से समझते हैं। आइये शुरू करते हैं। डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 में कब होगी?, When will the Diploma in Pharmacy exit exam be held in 2024? अगर हम एग्जिट एग्जाम के बारे में बात करें तो यह एग्जाम वर्ष 2024 में पहली बार आयोजित की जाएगी। डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम 2024 को आयोजित करने का संभावित समय जुलाई से सितम्बर है। राजस्थान में घूमने की जगहों की जा